रैपिड रेल के लिए डिवाइडर का किया घेराव

डिवाइडर के पास आनी शुरू हो गईं मशीनें

Meerut : रैपिड रेल के लिए पिलर निर्माण अब तेजी से शुरू हो जाएगा। गुरुवार को एनसीआरटीसी के अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम ने निरीक्षण किया। कुंडा गांव के पास दिल्ली रोड का डिवाइडर दो दिन पहले ही घेरा गया था। इसे दोनों तरफ से घेरने के बाद बीच में मशीनें रखी जाएंगी। कार्य स्थल पर मशीनें पहुंचनी शुरू भी हो गई हैं। मशीनें जल्द ही फाउंडेशन का कार्य शुरू करेंगीं।

एल एंड टी को ठेका

दुहाई से शताब्दीनगर तक पिलर व स्टेशन निर्माण के लिए एल एंड टी कंपनी को ठेका मिला है। कंपनी शताब्दीनगर में का¨स्टग यार्ड तैयार कर रही है वहीं डिवाइडर पर घेराव करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पूरी तैयारी को देखने के लिए टीम निरीक्षण करने पहुंची थी।

तैयार होगा फाउंडेशन

टीम के एक सदस्य ने बताया कि अब तेजी से कार्य शुरू हो जाएगा। जहां-जहां रोड चौड़ीकरण कर लिया गया है और आसपास आबादी या बाजार का दबाव नहीं है वहां पहले घेराव कर लिया जाएगा। इसी तरह से कुछ समय में शताब्दीनगर से दुहाई तक फाउंडेशन तैयार लिया जाएगा। फाउंडेशन के बाद उस पर पिलर का कार्य शुरू होगा। का¨स्टग यार्ड में कुछ समय बाद पिलर के ऊपर रखने के लिए गर्डर व वायडक्ट निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive