राजस्थान में पाकिस्तान से लगी सीमा से करीब 120 किमी. दूर बाड़मेर के निकट उत्तरलई में सोमवार को एक मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें मौजूद पायलट की मौत हो गई. यह हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चला है. रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी के मुताबिक इस हादसे की जांच की जाएगी. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि पिछले माह भी उत्तरलई एयरबेस के नजदीक एक मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.


मिग-21 विमानों का पहला खरीदार भारतअस्सी के दशक में मिग-21 लड़ाकू विमानों को खरीदने वाला भारत पहला खरीददार था. लेकिन समय के साथ इनके रखरखाव में आई कमी के बाद यह भारतीय पायलटों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के कई पायलट इस तरह के हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. भारतीय वायुसेना के पुराने पड़ चुके लड़ाकू विमानों को बदलने और नए विमानों की खरीद को लेकर भी जब तब आवाजें उठती रही हैं. फिलहाल भारत के पास सुखोई सबसे युवा लड़ाकू विमान है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh