- विष्णुपद मंदिर में कर्मकांड संपन्न करते समय साथ में रहे भाई शिवकुमार चौहान

PATNA: पितरों के मोक्ष की कामना करते हुए राज्यपाल फागु चौहान ने मंगलवार को गया में पिंडदान किया। उसके बाद बोधगया में बुद्ध को नमन। शाम को वे पटना लौट गए। भाई शिवकुमार चौहान के साथ राज्यपाल ने पूर्वाह्न में विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पिंडदान किया। कर्मकांड के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर आत्मिक शांति की प्राप्ति हो रही है।

तीर्थपुरोहित यानी गयापाल पंडा ने कर्मकांड संपन्न कराया। पंडा अमरनाथ धोकड़ी ने उनके सामने वह पोथी कर दी, जिसमें पिंडदानी हस्ताक्षर करते हैं। अपने से पहले पिंडदान के लिए गया आए अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी लेने के बाद राज्यपाल ने पोथी पर हस्ताक्षर किया।

पिंडदान के बाद अपने काफिले के साथ राज्यपाल बोधगया निकल गए। बोगधया में राज्यपाल ने महाबोधि इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पाली एंड बुद्धिस्ट स्टडीज का उद्घाटन किया। अनागरिक धम्मपाल जयंती के उद्धाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Posted By: Inextlive