PATNA : हसबेंड अवधेश प्रसाद गांव में रहकर कारोबार देखता था. वाइफ पिंकी पटना में रहकर बच्चों को पढ़ा रही थी. बुधवार को दोनों में गांव जाने को लेकर लफड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ी की पिंकी ने खुद को फांसी लगा ली.


पिंकी की मौत को लेकर हसबेंड अवधेश प्रसाद से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की। अवधेश ने पुलिस को बताया कि वह ओकरी थाना के मोदागंज में सोने का कारोबार करता है। वहां उसे खुद ही खाना बनाने से लेकर सारे काम करने पड़ते हैं। ऐसे में वह पहले से ही वाइफ को गांव चलने के लिए कहता रहा है। लेकिन, वह जाने से इंकार करती थी। बुधवार को भी वही हुआ। झगड़ा के बाद गुस्से में अवधेश ने मोबाइल भी फोड़ दी। इसके बाद वह शेविंग करवाने चला गया। इसी बीच पिंकी ने दुपट्टा पंखे में बांध कर फांसी लगा ली। बाद में पड़ोसियों ने खिड़की तोड़ा तो देखा की वह पंखे से लटकी है। सिटी एसपी किम, डीएसपी टाउन रामाकांत प्रसाद और थानाध्यक्ष रहमत अली ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश की.

मम्मी ने नींबू लाने भेज दिया
मासूम शालू को पता नहीं था कि मम्मी उसे क्यों नीबू लाने के लिए भेज रही है। शालू ने पुलिस को बताया कि मम्मी ने कहा उसे प्यास लगी है, जल्दी नींबू खरीद कर लाओ। वह दौड़ी-दौड़ी मां की प्यास बुझाने के लिए नीबू लाने गई, लेकिन जब लौटकर आई तो दरवाजा बंद था। मां इस दुनिया से जा चुकी थी। अवधेश और पिंकी के दो बच्चे हैं। बेटी शालू (8) और बेटा सुमित (6) सुमित अपनी मां के मामा के घर सैदपुर नहर इलाके में नानी के साथ रहता है। पिंकी भी शादी से पहले मामा के यहां ही रहती थी, जबकि उसके पिता जयप्रकाश अपने गांव कादिरगंज नवादा में रहते हैं.

Posted By: Inextlive