RANCHI: रांची की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को कांटाटोली में फटे पानी के पाइपलाइन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीएचइडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनौज चौधरी से काम को अच्छे से करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल पाइपलाइन को दुरुस्त कर पानी सप्लाई को बहाल किया जाए ताकि लोगों को पानी की दिक्कत न हो। मेयर ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए काम बेहतर ढंग से करें। मौके पर रांची नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर मुकेश कुमार, विरेंद्र कुमार के अलावा कई अन्य जूनियर इंजीनियर भी मौजूद थे।

बस टर्मिनल की व्यवस्था देख भड़कीं

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का इंस्पेक्शन करने पहुंची मेयर वहां की व्यवस्था देख भड़क उठीं। बसों को लेन में न देखकर उन्होंने सिटी मैनेजर को तत्काल व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बस टर्मिनल में पैसेंजर्स के साथ आने वाले लोगों से अवैध वसूली की कंप्लेन मिली है। ऐसे में तत्काल इस पर रोक लगाने की जरूरत है। अगर इस पर रोक नहीं लगती है तो कांट्रैक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मेयर ने यह भी कहा कि बस वालों से पुलिस के नाम पर वसूली की भी कंप्लेन उन्हें मिली है, जो नहीं होना चाहिए। बिना पर्ची के किसी को भी पैसे नहीं देने का निर्देश मेयर ने दिया। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर नगर निगम में कंप्लेन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने टर्मिनल में साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive