फीफा व‌र्ल्ड कप के लिए दुनिया के नंबर वन रैपर में से एक पिटबुल द्वारा गाया हुआ सांग 'वी आर वन' ओले-ओला को ब्राजील में फुटबॉल फैंस को इतना रास नहीं आ रहा है.


बहुत कॉमनब्राजील में 12 जून से शुरु होने वाले फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 को स्पेशल बनाने में पिटबुल, जेनिफर लोपेज और ब्राजीलियन सिंगर क्लॉडिया लेट्टे तीनों ही फेल रहे हैं.ट फीफा के लिए पिटबुल ने जेनिफर और क्लॉडिया के साथ मिलकर फीफा के लिए वी आर वन नाम का सांग गाया था. सांग को स्पेशल बनाने की काफी कोशिश की गई है लेकिन ब्राजील के लोगों ने कहा है कि ब्राजील में जिसकदर का फुटबॉल लव होता है उस हिसाब से ये सांग बहुत कॉमन है.नहीं चला शकीरा वाला जादू
पिटबुल की बात करें तो इस सांग में उनका रैप कुछ ज्यादा ही लंबा है और जेनिफर लोपेज व क्लॉडिया को गाने का इतना मौका नहीं मिला है. जेनिफर लोपेज ने जहां पूरे सांग में 50 सेकेंड्स के लिए गाया होगा, तो वहीं ब्राजीलियन सिंगर क्लॉडिया लेट्टे को सांग के लास्ट में कुछ एक लाइनें ही गाते देखा गया है. चार साल पहले साउथ अफ्रीका में हुए फीफा व‌र्ल्ड कप में शकीरा ने जिस तरह पूरी दुनिया को वाका-वाका करने के लिए मजबूर कर दिया था उसके कंपेरिजन में ये सांग बहुत फीका है. शकीरा का वाका-वाका व‌र्ल्डवाइड हिट बना था.

Posted By: Subhesh Sharma