बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा में जेडीयू बनाम राजद की लड़ाई के लिए पिच तैयार हो गया है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा। इसमें हरिवंश और मनोज झा आमने-सामने होंगे। सत्र 1 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है


नई दिल्ली (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा के उपसभापति के पद के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) और 'महागठबंधन' के बीच लड़ाई का एक ट्रेलर संसद में दिखाई देगा। उपसभापति के पद के लिए 14 सितंबर को सदन में वोटिंग होगी। एनडीए के उम्मीदवार और जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद, हरिवंश ने पहले ही पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि विपक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज कुमार झा को उम्मीदवार बनाया है।दोनों उम्मीदवार बिहार से
मनोज कुमार झा के 11 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करने की संभावना है और इसके साथ ही यह लड़ाई और दिलचस्प हो जाएगी क्योंकि दोनों उम्मीदवार बिहार से हैं, जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे जेडीयू बनाम आरजेडी का मुकाबला प्रभावी रूप से होगा। विपक्ष ने पहले द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद तिरुचि शिवा के नाम पर चर्चा की थी, लेकिन तमिलनाडु के उच्च सदन के नेता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।एनडीए बहुमत के करीब


मनोज झा पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं। उन्हें बेहतरीन संचालक, वाकपटुता और उनकी ईमानदारी के लिए भी जाना जाता है। वहीं जेडीयू सांसद हरिवंश एनडीए उम्मीदवार के तौर पर फिर से राज्यसभा के उप सभापति बनने जा रहे हैं। उच्च सदन के कुल 245 सदस्यों में से 116 के साथ एनडीए बहुमत के बहुत करीब है। वहीं अन्य दलों जैसे बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, सहित अन्य से समर्थन मिलने की संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra