ग्रंथों में 12 प्रकार के श्राद्ध बताए गए हैं। पित्र पक्ष में कौवे का अत्याधिक महत्व...


पितृ पक्ष के दौरान कौवे का अत्याधिक महत्व होता है। पूजन के बाद घाटों पर ही कौवे के लिए निकाला जाता है। शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान कौवे पितरों के संदेशवाहक के रूप में कार्य करते हैं और पूजन के बाद कौवे के लिए निकाला गया भोजन उनके ग्रहण करने से खुद ही पितरों तक पहुंच जाता है। पतरों को दिए जाने वाले भोजन को ग्रहण करने के लिए अब भारत में कौवों को तलाशना पड़ता है, वो भी इन 15 दिनों में सबसे ज्यादा।क्यों आवश्यक है कौवे को भोजन देना कौवे पितरों को दी जाने वाली ग्रास के भागीदार हैं। गरुड़ पुराण में कौवे को संदेशवाहक माना गया है। कहते हैं कि कौवे को ग्रास देने से पितर तृप्त होते हैं। उन्हें पितरों का जूठन खाने का अधिकारी माना गया है। कौवे को यमदूतों के वाहन के रूप में कार्य करते हैं।


जानें कौवोंं को क्या खिलाने से क्या फल मिलता है...पितरों को तृप्त करने के लिए कव्वे को रोटी पर खीर रखकर परोसी जाती है।कौवे को कच्चे चावल खिलाने से पितरों को शांति मिलती है।कौवे को देसी घी लगी रोटी खिलाने से अचानक आए संकट दूर होते हैं।कौवे को तिल के लड्डू खिलाने से पितर परेशान नहीं करते हैं।

कौवे को पितृ पक्ष के दौरान गुड़ खिलाने से महामारी जैसे रोग नहीं होते हैं।Pitru Paksha 2019: जानें पूजन में दिशा का महत्व, लोहे के पात्र से भूल कर भी न करें श्राद्धबुजुर्गों की दुआएं और पुरखों की आत्माएं जब आपको आशीर्वाद देती हैं, तो हमारी जिंदगी में बरकत बरसती है। भरोसा करना कठिन है लेकिन यह विश्वास तभी होगा जब आत्मा से हम दुआ करें या आत्माओं की दुआ लें। जब यह विश्वास दिल में उतरता है तो हमारा आत्मविश्वास बनकर हमें कुछ असंभव सा कर डालने की ऊर्जा दे जाता है। उन घरों की रौनक अलग होती है जिनके घर में बच्चे हैं और उन्हें स्नेह देने के लिए बुजुर्ग भी है। प्यार और परंपराओं का स्थानांतरण यहीं तक सीमित नहीं रहता बल्कि बुजुर्गों के जाने के बाद ईश्वर ने भी उन्हें हमसे पूरी तरह से अलग नहीं किया है। इस दौरान जब भगवान भास्कर सूर्य और पृथ्वी के नजदीक होते हैं तो हमसे फिर से जुड़ते हैं। वह देखते हैं कि हम कैसे प्रगति कर रहे हैं। हमारा अगर सारा कुछ बेहतर और हमारे मुताबिक है, तो पूर्वज हमें आशीर्वाद प्रदान करते हैं। -पंडित दीपक पांडेय

Pitru Paksha 2019: घी दान करने से हर गलती माफ करेंगे पितर, अलग-अलग वस्तुओं के दान का प्रभाव भी अलग

Posted By: Vandana Sharma