अगर आपको आमिर खान की नई मूवी 'पीके' फ्री में देखने को मिल जाये तो बहुत ज्‍यादा खुशी होगी. जी हां ठीक ऐसी ही खुशी रिलायंस के कर्मचारियों को मिलने वाली है. रिलायंस मैनेजमेंट अपनी इंडस्‍ट्री के सभी कर्मचारियों को फ्री में 'पीके' दिखाने जा रहा है.

58 हजार टिकटें हुई बुक
आमिर खान की आज रिलीज हुई फिल्म पीके को देखने के लिए जहां एक तरफ आम लोग बेसब्र हैं, वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को मुफ्त में यह फिल्म देखने का मौका मिलेगा. कंपनी ने इस महीने के आखिर में वीकेंड पर मुंबई के सिंगल स्क्रीन थिएटरों और मल्टीप्लेक्सों में अपने कर्मचारियों के लिए 58 हजार टिकटें बुक कराई हैं. अब ऐसे में रिलायंस के कर्मचारियों के लिये अगला वीकेंड काफी खुशनुमा बनने वाला है.
2 करोड़ रुपये का खर्चा  
दरअसल 28 दिसंबर को कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 82वीं वर्षगांठ है. उस वक्त कंपनी वार्षिक समारोह का आयोजन करती है और इसी आयोजन के तहत कर्मचारियों में मुफ्त में पीके देखने का मौका भी मिलेगा. बताया जा रहा है कर्मचारियों को मुफ्त में पीके दिखाने के लिए कंपनी डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च करेगी. फिलहाल आमिर खान स्टारर 'पीके' मूवी को लेकर दर्शकों में काफी सस्पेंस बना हुआ है. इस फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'पीके' का निर्देशन राजकुमार हीरानी कर रहे हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari