Meerut : भामाशाह पार्क क्रिकेट अकादमी में क्या दम है कैसे ये तेज गेंदबाजों की नर्सरी बनती जा रही है. ऐसा क्या है जो यहां से निकले गेंदबाज स्विंग के सरताज बन रहे हैं. ये शुक्रवार को पूरी दुनिया ने देखा. जब स्विंग के सरताज रहे वसीम अकरम ने अकादमी के कोच संजय रस्तोगी से खुलकर बातचीत की. ये इंटरव्यू टी-टाइम पर स्टार स्पोटर्स पर प्रसारित हुआ.


खूब चली चर्चाटी-टाइम पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और स्विंग के सरताज वसीम अकरम भुवनेश्वर के कोच संजय रस्तोगी का इंटरव्यू लेते दिखे। वसीम ने पूछा कि आप अकादमी में बच्चों को क्या खास ट्रेनिंग देते हैं, जो यहां के खिलाड़ी गेंदबाजी के हुनर में निखर रहे हैं। संजय ने कहा कि भुवनेश्वर और पीके शानदार गेंदबाज हैं, जब वो अकादमी में आए तो उन्हें लाइन और लैंथ पर ध्यान देने को कहा गया। जिसके बाद उन्हें आउट स्विंग और इन स्विंग के साथ ही कलाई के मूवमेंट के बारे में जानकारी दी गई।पीके ने किया मोटीवेट


संजय से तुरंत ही वसीम अकरम ने पूछा कि भुवनेश्वर किसे अपना आइडियल मानता है, इसके जवाब में संजय ने कहा कि भुवनेश्वर मेरठ शहर से ही निकले प्रवीण कुमार को अपना आदर्श मानता है, भुवनेश्वर की प्रवीण ने बहुत हेल्प की है। शुरूआत से लेकर रणजी में उनके साथ खेलने का भुवी को काफी सहयोग मिला। भुवी में है सादगी

वसीम ने पूछा कि भुवी में खास बात क्या है, संजय ने जवाब दिया कि भुवनेश्वर हमेशा ही कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश नहीं करता है। वह अपने खेल को लेकर सीरीयस है। उसका सीधा-साधा व्यक्तित्व की उसकी खासियत है। वो बोलता बहुत कम है और अपने खेल से खुद को साबित करना जानता है। टी-टाइम में स्टार स्पोटर्स पर प्रसारित हुए इंटरव्यू में संजय के साथ इशांत शर्मा के कोच भी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive