IPL 2022 का 13वां मुकाबला आज शाम 7.30 बजे वानखेड़े में राजस्थान राॅयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ऐसे में मैदान में उतरने से पहले दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा होगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 15वें सीजन में आज शाम 7.30 बजे वानखेड़े में राजस्थान के रजवाड़े और बैंगलोर के रॉयल चैलेंजर्स आपस में भिड़ेंगे। जहां एक तरफ राजस्थान राॅयल्स में संजू सैमसन, जाॅस बटलर जैसे घातक बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। ऐसे में दोनो टीमें अपने किन-किन सूरमाओं को मैदान में उतारेंगी, ये देखने लायक होगा।हसरंगा और चहल पर होगी सबकी नजरपिछले मैच में अपनी गेंदबाजी की धार से केकेआर के बल्लेबाजों को धराशायी करने वाले आरसीबी के वनिंदु हसरंगा पर आज सबकी नजर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ आरआर के गेंदबाज युजवेंद्र चहल पहली बार आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करने वाले है। ऐसे में देखने लायक यह होगा कि क्या चहल अपनी चतुराई से आरसीबी के बल्लेबाजों को घुमा पाएंगे।राजस्थान राॅयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
जाॅस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइग इलेवन फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Posted By: Kanpur Desk