टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में लिया गया निर्णय, काफी हंगामेदार रही मीटिंग

ALLAHABAD: कुंभ मेला से पहले पटरी दुकानदारों को बसाने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को नगर आयुक्त कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द नैनी में कॉटन मिल के पास 92 और सिविल लाइंस एमजी रोड पर पत्थर गिरजा घर के पास 42 दुकानदारों को जगह दी जाएगी।

टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रविशंकर द्विवेदी ने नगर निगम द्वारा निर्धारित 10 नो वेंडिंग जोन पर आपत्ति जताई। कहा गया कि अगली मीटिंग में इस पर चर्चा होगी। बिगुन तिवारी ने नैनी में दुकान बसाए जाने पर आपत्ति की। कहा कि मेला शहर का है, इसलिए पहले शहर में विकसित किया जाए। मीटिंग में नगर आयुक्त अविनाश सिंह, डूडा अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव, राजकुमार द्विवेदी, टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य अनिल गुप्ता, कुसुमलता गुप्ता, रविशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

रखी गई मांग, लिए गए निर्णय

- पथ विक्रेता समिति के लिए कार्यालय की व्यवस्था नगर निगम में होगी।

- सचिव की तैनाती की जाएगी।

- विवाद निस्तारण समिति का गठन होगा। इसमें रिटायर्ड जज अध्यक्ष होगा।

- पंजीकरण-प्रमाण पत्र पर बहस हुई। पटरी दुकानदारों को पंजीकरण प्रमाण पत्र देने की मांग

- 42 लोगों को एमजी रोड पर फूड जोन में डेवलप किया जाएगा।

- केपी कॉलेज के सामने फूड जोन बनाएंगे।

- बस अड्डा के पास दुकान लगाने की परमिशन दी जाए।

- नैनी और एमजी रोड पर वेंडिंग जोन के पास दुकान बनने पर लॉटरी निकाल कर आवंटन किया जाए

- चार दिन के अंदर तय होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

Posted By: Inextlive