क्यूबा में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्तहवाना (रॉयटर्स)। क्यूबा में बोइंग 737 नाम का एक यात्री विमान शुक्रवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान ने हवाना के जोस मार्ती एयरपोर्ट से हॉल्गुइन के लिए उड़ान भरी थी और उड़ान भरते ही दोपहर 12:08 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस विमान में पांच बच्चों को मिलाकर कुल 105 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद से दमकलकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं। 30 साल बाद इतना बड़ा विमान हादसा


खबरों के मुताबिक, क्यूबा में 30 साल बाद इतना बड़ा विमान हादसा हुआ है। इससे पहले वहां 1980 में सबसे बड़ा विमान हादसा हुआ था। राष्ट्रपति मिगुएल डायज-कैनेल ने मीडिया से बातचीत करते हए कहा, 'बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। दुर्घटना के बाद आग बुझाने का काम जारी है और अधिकारी बॉडी की पहचान में जुटे हैं।' उन्होंने कहा कि अधिकारी प्लेन क्रैश के कारण का भी पता लगा रहे हैं। बता दें कि इस विमान हादसे में कई बाहरी मुल्क के लोग भी मारे गए हैं।  कई मेक्सिकन लोगों की मौत

अर्जेंटीना और मैक्सिकन सरकार के मुताबिक, इस विमान हादसे में दो अर्जेंटीना नागरिक और कई मेक्सिकन लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान दुर्घटना और बाद में आग लगने से पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिसबल को भी बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है। वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एंबुलेंस से कुछ जिंदा बच गए लोगों को अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाते हुए देखा था। मेक्सिकन अधिकारियों ने बताया इस विमान को 1979 में बनाया गया था और बीते साल नवंबर में इसकी विस्तृत जांच हुई थी। मेक्सिकन कंपनी एरोलाइन्स दामोज़ ने क्यूबा की सरकारी विमानन कंपनी क्यूबन डी एवियेशन को ये विमान किराए पर दिया था।13 अरब की कार से शपथ लेने पहुंचे पुतिन, ये है खासियतसीरिया में एक रूसी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

Posted By: Mukul Kumar