हवाई जहाज का सफर करते समय आमतौर पर लोगों को विंडो से आसमान में उड़ते बादल ही नजर आते हैं। उस ऊँचाई वैसे भी जमीनी हरियाली और पहाड़ दिखाई देने की उम्‍मीद नहीं की जा सकती लेकिन उस ऊँचाई पर आपको प्‍लेन की खिड़की से बाहर एक लंबा से खंबा दिख जाए तो आप पर क्‍या गुजरेगी। ये मजाक नहीं सच्‍चाई है। स्‍पेन से इंग्‍लैंड जा रहे एक फ्लाइट पैंसेंजर को अपनी विंडो से बाहर बादलों की बीच एक इलेक्‍ट्रिकि पोल नजर आया तो उसके होश उड़ गए। तो क्‍या वो खंबा सच में हवा में तैर रहा था आइए जानें।

स्पेन के मलागा शहर से इंग्लैंड के ब्रिस्टल तक का हवाई सफर कर रहे एक पेसेंजर ने अचानक जब अपनी विंडो से बाहर देखा तो उसके होश उड़ गए। जिस समय यात्री ने ये नजारा देखा, उस समय प्लेन करीब 4650 फीट की हाइट पर समंदर के ऊपर उड़ रहा था। हवा में बादलों के बीच तैरते खंबे को तैरते देख यात्री ने उसकी फोटो खींच ली। इसके बाद तुरंत उसने यह तस्वीर Reddit पर डालकर लोगों से जानने की कोशिश की, इस अजूबे खंबे की सच्चाई। सोशल मीडिया पर फोटो को देखते ही देश दुनिया के तमाम ज्ञानी लोग उस खंबे को लेकर अपनी अपनी राय देने के लिए कूद पड़े।

खंबे को लेकर तमाम लोगों ने अपना दिमाग पूरी तरह खंरोच डाला था लेकिन उन्हें इस पोल की सच्चाई समझ में नहीं आई। फिर भी कुछ लोगों ने तो पैसेंजर को ही बुद्धू साबित करते हुए कह डाला कि भाई तुम शायद प्लेन की विंडो से नीचे देख रहे होगे तो कोई भी टावर देख लिया होगा। एक ने तो फाइनली डिसाइड करके यह बताया कि आपका प्लेन पक्के तौर पर 4 हजार फीट से नीचे था और अगर आपने मलगा से ब्रिस्टल की यात्रा के दौरान अगर तुमने अपने दाहिनी ओर ऐसा टावर देखा है तो वो सच में साउथ इंग्लैंड का डिजिटल टेलीविजन एण्ड रेडियो टावर रहा होगा। तो क्या सच में यही टावर इस दिमागी लफड़े की वजह था। ये सच भले ही हो लेकिन हम क्या कोई भी यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकता।

यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए आदमी ने कंगारू के साथ की अनोखी मुक्केबाजी! देखें नजारा

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra