- लैडिंग के दौरान टूटी पहिए की चेन

- दिल्ली से आया था विमान, कोलकाता जाने वाला था

GORAKHPUR: गोरखपुर एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दिल्ली से पैसेंजर्स लेकर गोरखपुर पहुंची स्पाइस जेट की लैडिंग के दौरान पहिए की चेन टूट गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। तकनीकी खराबी के चलते कोलकाता की फ्लाइट रद करनी पड़ी।

क्रैश होने से बची प्लेन

दिल्ली वाया गोरखपुर-कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट हाल ही में शुरू हुई है। दिल्ली से चलकर गोरखपुर आने वाली फ्लाइट यहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरती है। शनिवार को निर्धारित समय से 72 पैसेंजर्स को लेकर फ्लाइट ने उड़ान भरी। दोपहर में एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान दाहिनी ओर पहिए में लगी चेन अचानक टूट गई। चेन टूटने से प्लेन को तेज झटका लगा। इससे पैसेंजर्स में अफरा-तफरा मच गई। इस दौरान सूझबूझ दिखाते हुए पायलट ने प्लेन को सुरक्षित पार्किंग में पहुंचा दिया। इमरजेंसी कॉल कर सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला गया। हालात काबू होने पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने राहत की सांस ली। विमान परिचालन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि टेक्नीकल प्रॉब्लम दूर करने के बाद ही फ्लाट कोलकाता भेजी जाएगी। उड़ान रद होने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को रुकना पड़ा।

Posted By: Inextlive