आप अगर इन दिनो कार खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आप के लिये है। भारतीय बाजार को देखते हुये कुछ नहीं कंपनियां मई के महीने में कुछ कारें लॉन्‍च कर रही हैं। इसमें कुछ मारुति सुजुकी की तरह पाप्‍युलर ब्रांड हैं तो कुछ इसुजु की तरह नये ब्रांड हैं। अब आप को कौन सा ब्रांड पसंद आता है ये तो तभी पता लगेगा जब आप नई नवेली कार घर लेकर आयेंगे।


1- मारुति सुजुकी डिजायरमारुति सुजुकी की डिजायर कार उन कारों में से एक है जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। अच्छे माइलेज के साथ कार के रखरखाव का खर्च भी बेहद कम है। कंपनी अभी तक कारों की 13 लाख 81 हजार यूनिट्स बेच चुके हैं। डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा हुआ है। दोनो ही इंजन ऑटोमेटेड मेनुअल ट्रांसमिशन पर चलते हैं। 4 स्पीड ऑटोमेटिक गेयरबॉक्स सिर्फ पेट्रोल मॉडल में मौजूद हैं। नई डिजायर में कंपनी ने सेफ्टी फीचर दिया गया है। नई मारुति डिजायर की बुकिंग शुरु हो गई है। कार 16 मई 2017 को लॉन्च होगी। 3- शेवरले बीट
शेवरले बीट कंपनी की धुआधार बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार का प्रोडेक्शन बंद करने के बाद रिलॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में पुणे में अपना प्लांट लगा रही है। नई बीट में सब कुछ बदला हुआ नजर आयेगा। 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर डीजल इंजन के दो ऑप्शन मौजूद हैं। इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर आधारित हैं। डीजल कार में 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन है। कार में एंड्रायड ऑटो कनेक्टविटी जैसी सुविधायें भी उपलब्ध होंगी। कार में फ्रांट एयरबैग के साथ ढेरों नये फीचर्स हैं। जो ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। 5- फॉक्स वैगन टिगुआनफॉक्स वैगन मई के महीने में अपनी एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। फॉक्सवैगन की इस एसयूवी की बुकिंग भी चालू हैं। कंपनी 12 मई को एसयूवी लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 25 से 30 लाख के बीच होने की उम्मीद है। कंपनी ने कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया है। कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गेयरबॉक्स होगा। कंपनी ने कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर बहुत खूबसूरत बनाया है। सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी ने बहुत कुछ नया ट्राई किया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra