JAMSHEDPUR: योगा, व्यायाम एवं प्राणायाम कराने वाली संस्था राधेश्याम आश्रम और जुबिली पार्क मार्निग वॉकर ग्रुप ने मंगलवार को जुबिली पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान पौधों के आसपास श्रमदान कर सफाई भी की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से इंटक के राष्ट्रीय सचिव व टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, राम भगवान राय, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू, त्रिवेणी प्रसाद, कैलाश साहू, राजकुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, आरएन मंडल, प्रमोद, महेंद्र नाथ पांडेय, नवीन, सुरेंद्र यादव, डीएन शर्मा, अवधराज सिंह आदि मौजूद थे।

पेड़ बचेंगे तभी इन्सान

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर में जुबिली पार्क ही वह जगह है जहां हजारों लोग सुबह में टहलने पहुंचते हैं। यह स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी है। शहर का जुबिली पार्क लोगों के घूमने का पसंदीदा जगह है। यहां के पेड़-पौधे और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को खींचते हैं। इसका देखभाल टाटा स्टील करती है। लेकिन यहां आनेवाले लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि पार्क के संरक्षण व संव‌र्द्धन में अपना योगदान दें। यही सोचकर मार्निग वाकर ग्रुप ने पौधे लगाए और श्रमदान कर लगाए गए पौधों के आसपास सफाई भी की। उन्होंने कहा कि पार्क में आनेवाले सभी लोगों को पार्क के संरक्षण व संव‌र्द्धन के लिए अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण जरूरी है। यह हमारे वजूद से जुड़ा है।

हफ्ते में एक दिन श्रमदान

मार्निग वाकर ग्रुप के सदस्य सप्ताह में एक दिन श्रमदान करेंगे। इस दौरान नए पौधे लगाए जाएंगे और पौधों की देखभाल की जाएगी।

Posted By: Inextlive