प्रत्येक बिजलीघर में 25-25 पौधे लगाने का दिया गया टारगेट

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अतुल निगम ने जारी किया निर्देश

ALLAHABAD: अगर आपको बिजलीघर में पौधा लगा हुआ दिखाई दे तो अचरज की बात नहीं होनी चाहिए। प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बिजलीघरों के जरिए समाज में पर्यावरण संरक्षित करने के साथ ही जागरुकता फैलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अतुल निगम की ओर से जूनियर इंजीनियर को निगम के अन्तर्गत आने वाले जिलों के प्रत्येक बिजलीघरों में ख्भ्-ख्भ् पौधा लगवाने का निर्देश जारी किया है।

उपकेन्द्र के आसपास लगेगा पौधा

बिजलीघरों में पर्यावरण संरक्षित करने के दिशा में उठाए गए कदम से शहरी इलाके के बिजलीघरों में जगह न होने की स्थिति में उसके आसपास के ख्0 मीटर की रेंज में पौधा लगाया जाएगा। क्योंकि विभागीय अधिकारियों की मानें तो कई बिजलीघरों में जगह की कमी है। श्री निगम ने बताया कि समाज में जागरुकता फैलाने को लेकर योजना बनाई गई है। अगर शहरी बिजलीघरों में जगह कम है तो उसके इर्दगिर्द पौधा लगाया जाएगा।

--

ख्भ्ब् बिजली घर हैं कुल इलाहाबाद मंडल में

ब्फ् बिजली घर हैं इलाहाबाद शहर एरिया में

म्फ्भ्0 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया बिजलीघरों को

अभी मैं बैठक के सिलसिले में बाहर हूं। बिजलीघरों में पौधा लगाने को लेकर एमडी का निर्देश आया है तो निश्चित रूप से उसका पालन कराया जाएगा।

-राम कुंजन,

अधिशाषी अभियंता मुख्य अभियंता कार्यालय

Posted By: Inextlive