आगरा। प्रधानमंत्री आवास योजना का अब आपको यूं ही नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको शर्त माननी होगी। हालांकि विभाग द्वारा इसकी कोई बाध्यता नहीं की गई है। लेकिन, पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए इस पर प्रमुखता से अमल कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास से जुड़ा है मामला

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और देहात क्षेत्र में संचालित है। योजना का लाभ लेने के लिए एक शर्त है कम से कम दो पौधे लगाना और दूसरी शर्त है कचरा प्रबंधन। इसमें गीले कूडे़ से खाद बनाने वाले नीले डिब्बे के साथ ठोस और गीला कूड़ा अलग करने वाले डस्टबिन भी उन्हें रखने होंगे। तभी योजना का लाभ मिलेगा। इन शर्त को पूरा करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

आवेदक

29983

अपात्र

6545

बनने हैं आवास

23438

बन चुके आवास

2482

ये भी मिलेंगी प्राथमिकता के आधार पर

सोलर ऊर्जा, आयुष्मान हेल्थ कार्ड और एलईडी लाइटों की सुविधा भी लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी।

वर्जन

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वालों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी। उन्हें दो दो पौधे रोपने होंगे। ऐसे पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

अवधेश कुमार वाजपेयी

परियोजना निदेशक

आगरा

Posted By: Inextlive