- प्रदेश सरकार का रिकॉर्ड बनवाने के लिए लगाए गए पौधे नजर नहीं आ रहे

- हर साल लक्ष्य तय कर लगाते हैं पौधे लेकिन बचाव नहीं होने से नहीं बन पाते पेड़

GORAKHPUR: एनवायर्नमेंट को बैलेंस करने में पौधों की अहम भूमिका है। इसलिए सरकारें भी पौधे लगाकर एनवायर्नमेंट बचाने के लिए खासा जद्दोजहद में भी लगी रहती हैं। पिछली सरकार ने एक दिन में 5 करोड़ पौधे लगाकर अपना नाम व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। इस दौरान शहर में भी पौधे लगाने के लिए महाभियान चला जिसमें गोरखपुर मंडल के जिम्मेदारों ने 414 स्थानों पर 26.65 लाख पौधे लगा डाले। अब जब एक साल बीत चुका है तो हालत यह है कि पौधे अपनी जगह से गायब हो चुके हैं। देख-रेख के अभाव में इन्हें जानवर चबा गए हैं। जितने भी स्पॉट्स हैं, ज्यादातर जगहों से पौधे गायब हो गए हैं।

जिले में लगे थे 8 लाख पौधे

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में पौधरोपण का प्रोग्राम रखा। इस अभियान को बल देने के लिए शहर में भी ब्रॉड प्लांटेशन ड्राइव चली। इसमें जनपद में करीब 792575 पौधे लगाए गए। मगर साल बीतने के बाद इसमें से 20 फीसद पौधे भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। मुकामी के लोगों की मानें तो पेड़ तो लगाए गए थे, लेकिन इसके साइड की ईट आसपास के लोग उठा ले गए, वहीं ट्री गार्ड भी चोर उठा ले गए। वहीं जो पौधे बचे, उनको जानवर चबा गए।

लगाने में चुस्त, बचाने में सुस्त

पौधा लगावाने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट काफी चुस्त है। यहां अलग-अलग स्पॉट्स पर विभिन्न विभागों और स्कूलों की मदद से पौध रोपण किया गया। मगर उन्हें बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा सके, जिसका नतीजा यह रहा कि ज्यादातर पौधे लापरवाही की भेंट चढ़ गए। स्कूल, कॉलेज के साथ ही पार्क में लगे कुछ पौधे बचे हुए हैं, बाकी की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। आम तौर पर सरकारी कागजों में चलने वाला अभियान तो हकीकत में उतरा, लेकिन नतीजा फिर वहीं रहा और लोगों को ऑक्सीजन देने वाले पौधों ने पेड़ बनने से पहले ही दम तोड़ दिया।

कहां लगे कितने पौधे

- 132 स्थानों पर गोरखपुर में कुल 792575 पौधे लगाए गए।

- 54 साइट्स पर महराजगंज में कुल 447500 पौधे लगे

- 1.5 लाख पौधे सोहगीबरवा में लगाए गए।

- 144 प्लेसेज पर देवरिया में 663462 पौधे लगाए गए।

- 84 प्लेसेज पर कुशीनगर में 447125 पौधरोपित किए गए।

--------------

रेंज क्षेत्रफल स्पॉट लगाए गए पौधे

बांकी 89.0 10 45375

गोरखपुर 73.0 13 63425

सहजनवां 92.6 15 98000

खजनी 87.0 14 92375

परतावल 54.0 11 59400

बड़हलगंज 97.5 19 107250

बांसगांव 80.0 15 88000

तिलकोनिया 214.2 25 190000

कैंपियरगंज 75.0 10 48750

टोटल - 862.3 132 792575

इतनी जगह हो चुकी है तैयारी

रेंज क्षेत्रफल स्पॉट गड्ढों की संख्या

बांकी 30 6 33000

गोरखपुर 30 6 33000

सहजनवां 45 9 42375

खजनी 50 10 55000

परतावल 20 4 22000

--------

वर्जन

वन विभाग ने पिछले साल गोरखपुर मंडल में 26.65 लाख पौधे लगवाए थे। इसमें वहां की पब्लिक का सहयोग न मिलने से ज्यादातर पौधे जानवर खा गए हैं। हमारी यही कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं, मगर पब्लिक उनका ख्याल करे, जिससे वह सर्वाइव कर सकें।

- एनके जानू, डीएफओ

Posted By: Inextlive