कोरोना वायरस के इलाज के लिए दिल्ली के चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण किया गया जोकि सफल रहा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को टेस्ट सफल होने की बात कही।

नई दिल्ली (एएनआई)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चार कोविड ​​-19 रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण मन-मुताबिक रहा। केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार ने हमें एलएनजेपी अस्पताल में गंभीर रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी के सीमित परीक्षणों की अनुमति दी थी। पिछले कुछ दिनों में हमने एलएनजेपी अस्पताल में चार रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी की कोशिश की है और अब तक परिणाम उत्साहजनक हैं।"

शुक्रवार को दो-तीन मरीजों पर होगी और टेस्टिंग

प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, दिल्ली के निदेशक डॉ एसके सरीन की देखरेख में चल रहा था। उन्होंने कहा, 'अब तक के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं, और दो-तीन और लोगों को शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी दी जा सकती है। हम चार रोगियों में सकारात्मक परिणामों से खुश हैं। रक्त और प्लाज्मा दो-तीन अन्य रोगियों के लिए तैयार हैं जो हमारे पास एलएनजेपी अस्पताल में हैं, हम आज उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दे सकते हैं।'

अब इलाज के लिए सरकार से मांगेंगे इजाजत

बता दें दिल्ली सरकार ने 14 अप्रैल को केंद्र सरकार से इस थेरेपी की अनुमति मांगी थी और दो दिन बाद इसे मंजूर कर लिया गया था। आज के वीडियो-कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर अगले दो-तीन दिनों में भी हमें सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, तो अगले सप्ताह हम दिल्ली में सभी कोविड-19 गंभीर रोगियों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ले लेंगे।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari