-सीएम ने की 'स्वच्छता ही सेवा' पदयात्रा, स्वच्छता को मिल रहा जनता का सहयोग

देहरादून, सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वेडनसडे को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बहल चौक से गांधी पार्क तक 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत पदयात्रा की। इसके बाद सीएम ने गांधी पार्क में गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड को स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ भी दिलाई। सीएम ने कहा कि संयोग से देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक ही दिन है। गांधी जयंती के 150 साल होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें दुनिया व भारत के सदस्य प्रतिनिधि हैं। पीएम ने प्लास्टिक मुक्त भारत का एक मैसेज दिया है। पीएम के प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड की जनता की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। सीएम ने कहा कि देहरादून में प्लास्टिक मुक्ति के लिए जनता का सराहनीय सहयोग मिला है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड प्लास्टिक से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य बने। सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ने अन्त्योदय की जो कल्पना की थी, आज पीएम नरेन्द्र मोदी उनकी इस परिकल्पना को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले सीएम ने सीएम आवास पर गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा। धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद रहे।

'देहरादून में पहला स्वच्छता केंद्र'

(फोटो इन में सडाना नाम से सेफ है)

नगर निगम, उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से वेडनसडे को पहला स्वच्छता सेंटर का उद्घाटन हुआ। गांधी जयंती के मौके पर सेंटर का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। बताया गया है कि यह सेंटर दून का अपना पहला स्वच्छता केंद्र है, जो हरिद्वार रोड स्थित एक होटल के निकट खोला गया है। बताया गया है कि दून में करीब 350 मीट्रिक टन कचरा रोज उत्पन्न होता है। वेस्ट वॉरियर्स के नवीन सडाना ने बताया कि संस्था वर्ष 2012 से दून में कचरे की समस्या के निवारण के लिए काम कर रही है। अब तक संस्था की ओर से स्कूलों में स्थित प्लास्टिक गुल्लक, क्लीन उप ड्राइव्स व घरों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर रहा है।

Posted By: Inextlive