- गोरखपुर जंक्शन पर शुरू हुई फैसिलिटी, मोबाइल एप के लिए खुद कर सकेंगे परचेजिंग

- पांच किमी दायरे में बनेगा जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट

- लाइन लगाने से मिलेगी आजादी, वहीं मोबाइल पर ही दिखाकर कर सकेंगे सफर

GORAKHPUR: पैसेंजर्स को रिज‌र्व्ड या अनरिज‌र्व्ड किसी भी तरह का रेल सफर करने के लिए न तो रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत है और न ही उन्हें यूटीएस काउंटर पर पसीना बहाने का कोई काम है। उन्हें अपने मोबाइल के जरिए ही यह सुविधा मिल जाएगी। वहीं बुक किया यह टिकट मोबाइल पर दिखाकर ही आप सफर भी कर सकेंगे। रेलवे में यूटीएस एप के जरिए इस नई फैसिलिटी की शुरुआत कर दी गई है। वहीं अब रेलवे स्टेशन पर जाने से पहले लोग खुद अपने मोबाइल से ही प्लेटफॉर्म टिकट बना सकेंगे। खास बात यह है कि इसका पेमेंट भी वह ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे किसी तरह का झंझट नहीं होगा। इन सभी फैसिलिटी की शुरुआत हो चुकी है।

पांच किमी दायरे में ही मिलेगा टिकट

यूटीआई एप के जरिए बुक कराए गए टिकट सिर्फ रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर दायरे में ही बनवाए जा सकते हैं। इसमें यूजर को अपनी जीपीएस लोकेशन ऑन रखनी होगी। गोरखपुर में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अगर यूजर उन रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर दायरे में हैं, तो वहां से वह टिकट बना सकता है। पांच किमी दायरे के बाहर जाते ही मेन्यू से स्टेशन खुद ब खुद गायब हो जाएगा और वहां से टिकट नहीं बन सकेगा। जीपीएस से जोड़े जाने का यही खास मकसद है।

अभी फैसिलिटी, लेकिन प्रिंट जरूरी

यूटीएस मोबाइल एप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट बनाने की फैसिलिटी अब भी मौजूद है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि यूजर्स को मोबाइल के जरिए टिकट बुक कराने के बाद स्टेशन पर बने यूटीएस काउंटर्स पर जाकर इसका प्रिंट आउट लेना पड़ता था, बिना प्रिंट आउट के यह टिकट वैलिड नहीं था। लेकिन अब यूजर्स को पेपरलेस टिकट का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसे दिखाकर वह सफर कर सकते हैं। वहीं इसके जरिए बनने वाले प्लेटफॉर्म टिकट को दिखाकर लोग स्टेशन पर चहलकदमी भी कर सकेंगे और अपनों को अस्तिल से सी-ऑफ कर सकेंगे।

बॉक्स

एमएसटी भी आपके हाथ

अब तक यूजर्स को एमएसटी का भी काफी डर सताता रहा है, लेकिन नई सुविधा शुरू हो जाने के बाद एमएसटी या दूसरे सीजनल टिकट की टेंशन भी नहीं सताएगी। पैसेंजर्स यूटीआई की इस मोबाइल एप या वेबसाइट के जरिए एमएसटी के साथ दूसरे सीजनल टिकट्स भी बनवा सकेंगे, वहीं इसकी सॉफ्ट कॉपी यानि कि मैसेज भी वैलिड होगा। इससे लोगों को काफी राहत भी मिलेगी। खास बात यह है कि यूपीआई या भीम एप के जरिए टिकट बुक करने पर पांच परसेंट की छूट भी दी जाएगी, जिससे घर बैठे टिकट मिलने के साथ ही पैसे की भी बचत होगी।

ऐसे लें जनरल प्लेटफॉर्म टिकट

- प्ले स्टोर से क्रिस की यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करें या वेबसाइट utsonmobile.indianrail.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।

- यात्री को यूटीएस ऐप्लीकेशन पर रजिस्टर होने के लिए सिर्फ एक बार साइन-अप करना होगा।

- इस दौरान उन्हें पासवर्ड भी जनरेट करने का मौका मिलेगा।

- एप में लॉगइन करने के बाद पैसेंजर्स कड्ड मोबाइल स्क्रीन पर दिए पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चुनना होगा।

- स्क्रीन पर टिकट सेव हो जाएगा और आप ट्रेन में इसे दिखाकर सफर कर सकते हैं।

- रेलवे स्टेशन या रेलवे लाइन के 50 मीटर दायरे में आने पर नहीं बुक होगा टिकट

- जीपीएस लोकेशन ऑन करनी होगी जरूरी

वर्जन

एप या वेबसाइट के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट लिए जा सकेंगे। यह फैसिलिटी शुरू हो चुकी है। सिर्फ पांच किमी दायरे में रहने वाले लोग ही प्लेटफॉर्म टिकट बना सकेंगे।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive