Perfume की भीनी खुशबू आपके mind को refresh करने का काम करती है. तो इस मौसम में क्यों ना different fragrances try की जाएं. दिनभर तरोताजा और महकते रहने के लिए बेहतर है सोच समझकर perfumes का selection करें.


फ्लोरल फ्रेगरेंस लाइट और स्वीट होनी चाहिए. इस मौसम में परफ्यूम और डियो का सेलेक्शन जरा मुश्किल है मगर फ्रेगरेंस सेलेक्शन की ये गाइडलाइन आपकी मुश्किल काफी हद तक सॉल्व कर सकती है...Fruity freshफ्रूटी सिट्रस सेंट्स इस मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. ये आपको तो फ्रेश रखते हैं साथ ही आपके आस-पास के भी लोगों को कूल फीलिंग देते हैं. अगर आप खुद तरोताजा रहने और दूसरों का मूड बनाने में यकीन रखते हैं लेमन, लाइम और ऑरेंज एसेंस आपकी पर्सनालिटी को सूट करेंगे.Flirty floralजैस्मिन, डेजी जैसी फ्लोरल स्मेल लोगों को अट्रैक्ट करती हैं. बेहतर होगा इनकी लाइट स्मेल ही सेलेक्ट करें ताकि ये आस-पास के लोगों के लिए प्लीजेंट स्मेल बनी रहे.Beach inspired
कुछ कोकोनट और पाइनएप्पल इंस्पायर्ड फ्रेगरेंस भी समर्स में कूल एंड सूदिंग फील देते हैं. ये सेंट्स आपको फ्रेश और बीच पर होने जैसा अहसास कराती हैं.Pleasant vanillaवनीला क्लासिक सेंट है और ये किसी भी सीजन के लिए सूटेबल है. इसकी स्मेल लॉन्ग लास्टिंग और स्वीट होती है. ज्यादातर लोगों को से स्मेल काफी पसंद आती है इसलिए वनीला-इंस्पायर्ड फ्रेगरेंस आपके लिए है सेफ-बेट.

Posted By: Surabhi Yadav