बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने आईपीएल सीजन 7 के शुरु होने से पहले सभी कैप्टनों और कोचों के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने सभी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट से खेलने के महत्व को समझने को कहा.


सुप्रीम कोर्ट ने बनाया अध्यक्षबीसीसीआइ के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने अबु धाबी में वेडनसडे को शुरू हुए आईपीएल के सातवें सीजन से पहले कैप्टनों और कोचों की बैठक में खिलाडिय़ों से एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के अनुसार खेलने के महत्व पर जोर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल के लिए गावस्कर को बीसीसीआइ का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण, कुंबले से की मुलाकात गावस्कर टयूजडे को आईपीएल कैप्टनों और कोचों की बैठक की अध्यक्षता की. बोर्ड सचिव संजय पटेल ने विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले से भी मुलाकात करके विभिन्न मसलों पर उनकी राय ली. हालांकि सौरव गांगुली के उपलब्ध ना होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma