- कई खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित

- मेरठ कॉलेज में खेल दिवस पर दौड़ का आयोजन

मेरठ। मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन को मंगलवार को खेल दिवस के रूप मनाया गया। इस दौरान खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। साथ ही कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

दौड़ का आयोजन

मेरठ कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। बालक वर्ग में 5 किमी और बालिका वर्ग में 3 किमी दौड़ कराई गई। बालक वर्ग में प्रथम स्थान धर्मेन्द्र कुमार, द्वितीय स्थान सत्त कुमार, तृतीय स्थान अभिजीत सिंह भाटी ने हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान स्वाति सिंह, द्वितीय स्थान रमा देवी तथा तृतीय स्थान पर सोनी शर्मा रहीं।

शिक्षकों के बीच हुई प्रतियोगिता

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक और प्रबंध सीमित के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। रस्साकसी प्रतियोगिता का मैच एक-एक से बराबर रहा। इस दौरान डॉ। रामकुमार गुप्ता अध्यक्ष मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति रहे। इस अवसर उन्होंने कहा कि कॉलेज में चार खेल वालीबॉल, हॉकी, कबडड्ी तथा फुटबॉल की एकेडमी प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान क्रीड़ा सचिव, डॉ। वीरेन्द्र कुमार, डॉ। योगेश कुमार, डॉ। एके अग्रवाल, डॉ। सीमा, डॉ। सचिन, डॉ। मनोज सिवाच, डॉ। सचिन शर्मा मौजूद रहे।

-----------------

खिलाडि़यों को किया सम्मानित

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया। सत्र 2016-17 की अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया।

मिला पुरस्कार

प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 51,000 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 41,000 रुपये, तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 31,000 रुपये का चेक दिए गए। क्रिकेट विजेता टीम के खिलाडि़यों को 41,000 रुपये दिए गए। वीसी प्रो। एनके तनेजा ने पुरस्कार दिया। इस दौरान डीएस डब्ल्यू प्रो। वाई विमला, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ। नरेश मलिक, क्रीड़ा अधिकारी डॉ। जीएस रूहल, डॉ। ओमपाल, डॉ। वीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

बढ़ाया बजट

खेल को बढ़ावा देने के लिए इस बार सीसीएस यूनिवर्सिटी ने खेल का बजट भी बढ़ा दिया है। प्रतियोगिताओं में जीतने पर मिलने वाली राशि को दो गुना कर दिया है। वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर कराई जाने प्रतियोगिताओं के बजट में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।

Posted By: Inextlive