मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में नए सत्र से खिलाडि़यों को नए जिम की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यही नहीं जिम के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी मशीनों को अब बॉक्सिंग हॉल में शिफ्ट किया जाएगा।

बॉक्िसग हॉल में जिम की मशीनों की शिफ्टिंग और जिम के आधुनिकीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू दी गई है।

19 फरवरी तक कंपनी टेंडर डाल सकती है।

21 फरवरी को कंपनी के नाम ठेका छोड़ दिया जाएगा।

20 दिन का समय निश्चित किया गया है बॉक्सिंग हॉल में जिम के निर्माण के लिए

बॉक्सिंग रिंग को हॉल से बाहर शिफ्ट नहीं किया जाएगा। उसके ईद-गिर्द ही जिम की मशीनें और एक्सरसाइज संबंधित इंतजाम किए जाएंगे।

बाहर खुले में बने बॉक्िसग रिंग की भी मरम्मत कर उसे प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जाएगा।

कंपनियों के लिए टेंडर प्रक्रिया को ओपन कर दिया गया है। 21 फरवरी को उपयुक्त कंपनी को ठेका दे दिया जाएगा।

आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

Posted By: Inextlive