-जिला प्रशासन ने की डिसेंट्रलाइज्ड व्यवस्था

-जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए व्यवस्था

DEHRADUN : जिला प्रशासन ने जनता की समस्याओं व आपदाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए डिसेंट्रलाइज्ड व्यवस्था की बात कही है। डीएम चंद्रेश कुमार यादव ने बकायदा जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ में लोक शिकायत निवारण केंद्र स्थापित करने की बात कही है।

कार्रवाई की समीक्षा बैठक होगी

अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र ख्ब् घंटे कार्य करेगा, जिसका टेलीफोन नंबर 0क्फ्भ्-ख्7ख्म्0म्म् एवं टोल फ्री नंबर क्077 निर्धारित किया गया है। शिकायतकर्ताओं को अपना नाम, मोबाइल, फोन नंबर व संबंधित विभाग का विवरण देना आवश्यक होगा। शिकायतों को क्0 दिनों के भीतर निवारण कराकर 0क्फ्भ्-ख्7ख्म्0म्म् पर अवगत भी कराया जाएगा, जिसके बाद शिकायतकर्ता को सूचना दी जाएगी। इसके लिए हर मंडे को साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्रवाई की समीक्षा बैठक होगी। इस मौके पर कई जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive