-चोलापुर पुलिस ने अवैध खनन का किया भंडाफोड़, जेसीबी, डंपर व ट्रैक्टर सीज

-पुराने परमीशन पर ठेकेदारों ने मिट्टी का अवैध खनन कर की करोड़ों रुपये की काली कमाई

VARANASI

वरुणा कॉरीडोर के नाम पर अवैध खनन का चोलापुर पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ किया। अवैध खनन में लगी जेसीबी, डंपर समेत ट्रैक्टर को सीज करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पुराने परमीशन पर ठेकेदारों ने मिट्टी का खूब अवैध खनन किया और उससे करोड़ों रुपये की काली कमाई की।

नहीं हुआ नया परमीशन

क्षेत्र के रौना खुर्द गांव में अवैध खनन की सूचना पर चोलापुर थाना प्रमुख विनय प्रकाश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। खनन कर रहे लोगों से पूछताछ की तो बताया गया कि वरुणा कॉरीडोर के लिए मिट्टी खनन चल रहा है। कॉरीडोर के लिए मिट्टी खनन की विभागीय इजाजत 12 दिसंबर तक ही थी। 12 दिसंबर के बाद खनन विभाग की ओर से मिट्टी खनन के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया। खनन अधिकारी से वार्ता करने के बाद चोलापुर पुलिस ने जेसीबी, डंपर व दो ट्रैक्टर सीज कर दिया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गयै। पूछताछ में पता चला है कि खनन की मिट्टी खुले बाजार में ऊंची कीमत पर बेची जा रही थी। अवैध खनन के इस खेल में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। वहीं चौबेपुर के मुनारी बाजार से सोमवार की रात पुलिस ने अवैध खनन के मामले में मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और उन्हें सीज कर दिया।

Posted By: Inextlive