- बाइपास थाना के महुली रोड में हुआ हादसा

- शुक्रवार की रात लगी आग शनिवार की शाम तक जलती रही

PATNA CITY: प्लाइवुड फैक्ट्री में आग से लाखों रुपए की संपति जलकर खाक हो गई। हादसा बाइपास थाना के महुली रोड स्थित मेसर्स जयराम प्लाइवुड फैक्ट्री में हुआ। फ्राइडे की रात लगी आग सैटर्डे शाम तक जलती रही। फैक्ट्री मालिक लाल बाबू शर्मा फ्राइडे की रात 8 बजे वर्क खत्म होने पर सभी स्टाफ समेत अपने घर कंकड़बाग चले गए। घर में आराम कर रहे थे तभी रात करीब क्क् बजकर क्भ् मिनट पर उनके पास किसी ने कॉल किया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। लालबाबू फैमिली मेंबर के साथ भागे-भागे पहुंचे।

धूं-धूं कर जली फैक्ट्री

बाइपास थाने की पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब एक घंटा बाद फायर ब्रिगेड की दो यूनिट पहुंची। तक तक आग पूरी फैक्ट्री में लग चुकी थी। पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जल रही थी। मशीन और प्लाई से बने सामान सब जल गए। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने की कोशिश की, पर उनकी पानी खत्म हो गई लेकिन आग नहीं बुझी।

रह-रह कर उठती रही लपटें

फायर ब्रिगेड की टोटल चार यूनिट आग पर काबू पाने में लगी रही। घंटों मशक्कत के बाद लगता था आग बुझ गई, लेकिन थोड़ी देर फिर लपटें उठने लगती थी। बार-बार फायर ब्रिगेड को पानी लाना पड़ता था। शनिवार की शाम में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

भ्0 लाख से अधिक का नुकसान

पुलिस और फायर ब्रिगेड की मानें तो फैक्ट्री में आग शॉर्ट-सर्किट से लगा है। पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। फैक्ट्री के मालिक लालबाबू ने बाइपास थाने में आग से भ्0 लाख रुपए के नुकसान होने का एफआईआर दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive