बीजेपी के पीएम कैंडिडेट अब देश के पीएम बनने को जा रहे हैं. ऐसे मौके पर सभी ने उनको भदाई दी देश ही नहीं विदेश भर से लोगों ने उनको भदाई दी. भारत में नई सरकार बनते देख कई देशों के पीएम और प्रसिडेंट्स ने अपने संबंध बरकरार रखने और सुधारने के लिए मोदी को ट्वीट लैटर लिखकर व फोन के जरिए बधाई दी और दो देशों के बीच म्यूचुअल रिलेशनशिप को बरकरार रखने की बात कही है. जानिए किस देश के किस पीएम ने किस अंदाज में दी मोदी को बधाई.


क्या बोले ओबामाअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार देर रात नरेंद्र मोदी को टेलीफोन करके उन्हें लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मिलने पर बधाई दी. ओबामा ने मोदी से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने निर्णायक जनादेश दिया है. अमेरिकी नेता ने आशा जताई कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर असरदार भूमिका निभाएगा.''दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने आपको निर्णायक जनादेश दिया है. मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.''-बराक ओबामाकॉंग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी को मिला बॉलीवुड से फिल्म ऑफर: देखें वीडियो-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री साथ काम करने को इच्छुक


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी मोदी को शुक्रवार को ट्वीट के जरिए बधाई दी. कैमरून ने अपने ट्वीट में मोदी को बधाई देते हुए लिखा हम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं और साथ ही हम भारत की नई सरकार और नए पीएम के साथ काम करने में इच्छुक भी हैं. इससे भारत और यूके संबंधों को काफी मदद मिलेगी.कनाडा के पीएम ने दी बधाई

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि वह दोनों देशों की सामाजिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और के हित को देखते हुए नई भारत सरकार के साथ काम करने की सोच रहे हैं.बांग्लदेश की पीएम ने लिखा लैटरमोदी की जीत को लेकर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी उनको बधाई दी. हसीना ने मोदी को लैटर लिखकर कहा कि मुझे यह देख कर खुशी हो रही है कि बांग्लादेश के एक महान दोस्त आने वाले दिनों में हमारे सबसे करीबी मित्रित्व देश भारत के पीएम बनेंगे और नेतृत्व करेंगे. हसीना ने मोदी को कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मेरे देश को अपना दूसरा घर मानेंगे और अपनी राजकीय विदेश यात्रा की शुरुआत करें. द्विपक्षीय रिश्तों को और भी बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए मिल कर काम कर सकते हैं.    श्रीलंका के प्रेसीडेंट ने किया पर्सनल फोनश्रीलंका के प्रेसीडेंट महिंदा राजपक्षे ने मोदी की इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें पर्सनली फोन कर बधाई दी और श्रीलंका आने का इनविटेशन भी दिया.

Posted By: Subhesh Sharma