Prime Minister Manmohan Singh and Congress Supremo Sonia Gandhi flew Sunday to Hyderabad to visit some of the 117 injured in twin bombings last week which also killed 16 people.


हैदराबाद के दिलसुख नगर में हुए सीरियल ब्लास्ट के 3 दिन बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली हैं. ऐसे में प्राइम मिनिस्ट मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैदराबाद के उस इलाके दिलसुखनगर पहुंचे जहां ब्लास्ट हुआ था. उन्होंने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा किया और अस्पतालों में भर्ती घायल लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही प्राइम मिनिस्टर ने शांति की अपील की. उन्होंने इस बात के लिए नगर के लोगों की सराहना की कि वे उकसाने वाली कार्रवाई से अप्रभावित रहे. घायलों से भी मिले
सिंह ने ओमनी और यशोदा अस्पतालों का दौरा कर वहां भतीर् कुछ घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हर मदद देने का आश्वासन दिया. पीएम ने अस्पतालों में विस्फोट पीडि़तों से मुलाकात करने के बाद कहा कि मैं यहां हैदराबाद के लोगों का दुख बांटने आया हूं. इस हादसे अपने परिजनों के खो चुके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं. उन्होंने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट ने लोगों को सभी मेडिकल सहायता का आश्वासन दिया है.

Posted By: Garima Shukla