प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट करके कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए योगदान का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में जिन खातों में पैसे ट्रांसफर करना है उनके नंबर भी दिए हैं। इसके बावजूद कुछ साइब्रर क्रिमिनल्स जालसाजी की फिराक में हैं।

कानपुर। कोविड-19 से सामना करने के लिए देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन चल रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपना योगदान देकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग मांगा है। इस बाबत पीएम ने ट्वीट करके जरूरी खातों की जानकारी दी है। कोई भी जो सरकार की मदद करना चाहता है। इन खातों में इंटरनेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजी, यूपीआई (भीम ऐप, गूगल पे, फोन पे, अमेजन पे, पेटीएम मोबी क्विक जैसे माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं।)

देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।
इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister&यs Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020पीएम मोदी के ट्वीट के अंश

'देशभर से लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजंस असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिजुएशन फंड (पीएमकेयर्स) का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।'

'देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।'

'पीएम-केयर्स फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें।'

PM-CARES फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा।
आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें। pic.twitter.com/CdtKOSCcKs

— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं। https://t.co/wOHWrqoviH

— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020 Posted By: Satyendra Kumar Singh