-18 प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण, 12 का होगा शिलान्यास

-240 करोड़ से ज्यादा लागत की पूरी हो चुकी हैं परियोजनाएं

VARANASI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की तिथि भले ही अभी स्पष्ट न हो, लेकिन बनारस में चल रहे या पूरे हो चुके कार्यो को पीएम के समक्ष बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। खासकर नगर निगम के अधिकारी रात तक डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं। वहीं पीएम मोदी इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में तमाम बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।

सबसे ज्यादा निगम के प्रोजेक्ट

लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली अधिकतर परियोजनाएं नगर निगम की हैं। इसलिए नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने अधीनस्थों से प्रोजेक्ट्स की पूरी रिपोर्ट तलब की है। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम की पूरी हो चुकी नौ परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे, जबकि नौ का शिलान्यास भी होगा।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

- 111 करोड़ से तैयार लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल

- 29.89 करोड़ से 'हृदय' के तहत 24 सड़कों का हो चुका है निर्माण

- 30 करोड़ से पूरी हुई शहरी गैस वितरण परियोजना

- 26.50 करोड़ से 'हृदय' के तहत लगे पोल व लाइट प्रोजेक्ट

- 4.35 करोड़ से राजाजालाब में पेरिशेबल कार्गो केन्द्र का हुआ निर्माण

- 2 करोड़ से 'अमृत' के तहत सात पार्को के सुंदरीकरण का कार्य पूरा

- 7.06 करोड़ से नगरीय स्वच्छता को सुदृढ़ करने के लिए खरीदे गए वाहन

- 2 करोड़ से नगर निगम में सोलर प्लांट लगा

- 1.54 करोड़ से 'हृदय' के तहत हेरिटेज कार्य कम्प्लीट

- 7.92 करोड़ से 'हृदय' के तहत दस सड़कों का हुआ निर्माण

- 2.51 करोड़ से 'हृदय' के तहत कबीरचौरा में हेरिटेज वॉक बनकर तैयार

- 2.58 करोड़ से 'हृदय' के तहत टाउनहाल का कराया गया री डेवलपमेंट

इनका करेंगे शिलान्यास

- 97.03 करोड़ से पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण

- 32.89 करोड़ से भिखारीपुर-अमरा चौराहे को फोरलेन करना

- 5.46 करोड़ से शहर के आसपास 13 गांवों में कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण का कार्य

- 11.79 करोड़ से 26 गंगा घाटों का होगा जीर्णोद्धार

- 20.39 करोड़ से आठ चौराहों का किया जाएगा विकास

- 10.58 करोड़ से छितौनी में कान्हा उपवन का निर्माण

- 5.92 करोड़ से चार पार्को का होना है सुंदरीकरण

- 52.50 करोड़ से बुनियादी सुविधाएं बढ़ेंगी

- 81.88 करोड़ से रोड इम्प्रूवमेंट जंक्शन वर्क

- 13.80 करोड़ से चौराहों का विकास(फेज-2)

- 10.20 करोड़ से शहर का जीआईएस सर्वे

- 67 लाख से पांच ओवरहेड टैंकों का होगा सुंदरीकरण

Posted By: Inextlive