- केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने की समीक्षा

क्रासर

-मई के अंतिम सप्ताह में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री, वरीय अधिकारियों संग बैठक की केंद्रीयमंत्री ने

रांची : पतरातू स्थित एनटीपीसी के प्रस्तावित पावर प्लांट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इस बाबत उनका दौरा निर्धारित किया जा रहा है। 20 से 25 मई के बीच उनका आगमन हो सकता है। राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावित प्लांट को लेकर चल रही गतिविधियों समेत राज्य में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन ने पतरातू स्थित पीटीपीएस का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बाद पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीयूवीएनएल) का गठन किया गया था। इसमें एनटीपीसी की 76 फीसद हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी राज्य की है। इस दौरान ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार समेत वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

योजनाओं पर चर्चा

प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से रूबरू केंद्रीय राज्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग से जुड़ी योजनाएं साझा की। उन्होंने बताया कि 2018 के अंत तक झारखंड के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। यह केंद्रीय मदद से पूरी की जाने वाली परियोजना है। उन्होंने दावा किया कि कोई इलाका बिजली से अछूता नहीं रहेगा। सौभाग्य योजना के तहत यह काम संपन्न होगा। इसकी लगातार मानीट¨रग चल रही है। उन्होंने राज्य सरकार के बिजली उत्पादक संयंत्र टीवीएनएल के बकाए को लेकर अधिकारियों से मौके पर जवाब-तलब किया। भरोसा दिलाया कि जल्द हीं भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

Posted By: Inextlive