-नए यमुना पुल की तरफ जाने वाले मार्ग पर खड़े रहे लोग

-पीएम का काफिला देखते ही बढ़ा लोगों में उत्साह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही थीं। वहीं दूसरी ओर पब्लिक भी अपने पीएम को देखने के लिए उत्साहित नजर आई। प्रधानमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए कई घंटे पहले से ही लोग बैरकेडिंग से दूर इंतजार करते रहे। नैनी के गंजिया एरिया में नए पुल की ओर जाने वाले मार्ग के पास स्थित घरों की छतों पर लोगों की भीड़ खड़ी रही। वहीं सड़कों पर भी आरएएफ जवानों की रोक के बाद लोग खड़े होकर पीएम नरेन्द्र मोदी के काफिले का इंतजार करते रहे। जैसे ही प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर आसमान में दिखा। लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोलने लगा। हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाकर हेलीकाप्टर देखकर हाथ हिलाता दिखाई दिया।

काफिला देखते ही लगे मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली पब्लिक स्कूल अरैल से जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला नए पुल के पास पहुंचा। लोगों में उत्साह बढ़ गया। करीब पांच सौ मीटर दूर खड़े लोग हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करने लगे। रोड के किनारे खड़ा हर कोई मोदी के कार्यो की बात करता रहा। बीजेपी सरकार में बने नए यमुना ब्रिज को लेकर भी लोग तारीफ करते रहे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरएएफ के जवान लगातार लोगों को निर्धारित सीमा से दूर करते रहे, लेकिन लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ। बड़ों के साथ बच्चे भी लगातार मोबाइल से प्रधानमंत्री के काफिले का वीडियो बनाते रहे।

Posted By: Inextlive