बीते तीन सालों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार की दिवाली भी जवानों के साथ मनाई। मोदी की साल 2017 की दिवाली एलओसी से लगे जम्‍मू-कश्‍मीर के गुरेज सेक्‍टर में जवानों के साथ बीती। आइए जानें पिछले तीन सालों में मोदी ने कहां-कहां मनाई दिवाली....

2017 की दिवाली गुरेज में
पीएम मोदी ने आज जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ मिलकर उनके साथ बातचीत भी की। नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया।

2016 में गए थे किन्नौर
साल 2016 में पीएम मोदी का दिवाली सेलीब्रेशन आईटीबीपी जवानों के साथ रहा। उन्होंने हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाई थी। मोदी ने आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली का जश्न मनाया था।

2014 में गए थे सियाचिन
बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी की पहली दिवाली थी। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सियाचिन में दिवाली मनाने का फैसला लिया। वह 20 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे रणभूमि पहुंच गए। यहां का तापमान माइनस पचास डिग्री रहता है। इसके बावजूद मोदी ने जवानों में जोश व उत्साह की कमी नहीं देखी।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari