-दशाश्वमेध घाट पर 40 मिनट रुक कर देखेंगे गंगा आरती

-कल्चरल प्रोग्राम के बीच करेंगे डिनर

VARANASI

स्वागत के लिए काशी तैयार है। शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। वे दशाश्वमेध घाट पर अलौकिक गंगा आरती का नजारा देखेंगे। शुक्रवार को दोनों प्रधानमंत्री का संशोधित प्रोटोकाल भी आ गया। दोनों प्रधानमंत्री बनारस में चार घंटा फ्ब् मिनट रुकेंगे।

रात 8.ब्0 बजे होंगे रवाना

दिल्ली से आए प्रोटोकाल के मुताबिक भारत और जापान के प्रधानमंत्री बारह दिसंबर को दिल्ली से विशेष विमान से शाम ब्.0म् बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा दोनों पीएम का काफिला शाम ब्.ख्0 बजे नदेसर स्थित होटल गेट-वे ताज के लिए रवाना होगा। शाम पांच बजे काफिला होटल ताज पहुंचेगा। शाम भ्.ख्भ् बजे तक का उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर आरती के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दोनों प्रधानमंत्री शाम भ्.फ्0 बजे नदेसर होटल गेट-वे ताज से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे। घाट पर वे शाम भ्.ब्भ् से म्.ख्भ् तक गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से शाम म्.फ्0 बजे होटल गेट-वे ताज के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम म्.भ्भ् बजे होटल गेट-वे ताज परिसर स्थित नदेसर कोठी में रात सात बजे से 8.0भ् बजे तक आयोजित कल्चरल प्रोग्राम व डिनर में भाग लेंगे। रात 8.क्0 बजे नदेसर कोठी से वे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। रात 8.ब्0 बजे दोनों प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Posted By: Inextlive