आज देश भर में मुहर्रम मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदानों को याद किया। बता दें कि मुहर्रम हजरत इमाम हुसैन की शहादत के दुख में मनाया जाता है।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा कि आज का दिन हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करने का दिन है। उन्हें सच्चाई के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है। हजरत इमाम हुसैन समानता और भाईचारे को भी बहुत महत्व दिया था।

Today is a day to recall the sacrifices of Hazrat Imam Hussain (AS). He is remembered for his unwavering commitment to truth and his fight against injustice. He also placed great importance on equality and brotherhood.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2022


क्यों मनाया जाता है मुहर्रम
मुहर्रम हजरत अली के बेटे और पैगंबर मुहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। आज से 14 सदियों पहले हुई कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन की शहीद हो गए थे, मुहर्रम उनकी शहादत पर दुख प्रकट करने का एक तरीका है। इस दिन इमाम हुसैन इब्न अली और उनके अनुयायी 61 हिजरी या 680 सीई में कर्बला, वर्तमान इराक में शहीद हुए थे। मुहर्रम का दसवां दिन आशूरा का दिन है, जो शिया मुसलमानों के लिए मुहर्रम के शोक का हिस्सा है। वहीं सुन्नी मुसलमान इस दिन उपवास रखते हैं।

Posted By: Kanpur Desk