PATNA : पुलवामा अटैक के बाद देश तनाव के दौर से गुजर रहा है। इंडो-पाक बॉर्डर से लेकर पूरे देश में तनाव के बीच सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है। ऐसे तनाव के बीच प्रधानमंत्री का पटना दौरा सुरक्षा जवानों की टेंशन बढ़ा रहा है। गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में सुरक्षा का हाई अलर्ट है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट हुआ था। सबसे बड़ा खतरा स्टेट से लगी नेपाल की खुली सीमा है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर एक सप्ताह पूर्व से ही अलर्ट है।

नेपाल बार्डर से पटना तक अलर्ट

पीएम की सिक्योरिटी के मद्देनजर पटना से लेकर नेपाल सीमा तक अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्धों को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है और खुफिया रडार एक्टिव कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर अभी से ही व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस विभाग से लेकर केंद्रीय व प्रदेश सुरक्षा एजेंसियां निगरानी में जुट गई हैं।

 

टिफिन, बोतल पर रहेगी रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की सुरक्षा को लेकर डीएम कुमार रवि ने आयोजकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर घंटों मंथन हुई। इसके बाद डीएम ने सुरक्षा का प्लान लोगों को बताया।

गांधी मैदान में टिफिन, बोतल, बैग, चाकू, छुरी, खैनी, तम्बाकू, एवं कोई भी फेकने योग्य वस्तु गांधी मैदान नहीं जाएगा।

गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर प्रोपर फ्रिसकिंग डी.एफ.एम.डी। के माध्यम से चेकिंग होगी।

गांधी मैदान के चारो तरफ न तो किसी गाड़ी की पार्किंग होगा और न ही कोई वेंडर ठहर सकेगा।

गांधी मैदान में चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

होटल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल एवं सभी ठहराव स्थलों पर गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया।

 

7 संदिग्ध गिरफ्तार

पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली की सुरक्षा तैयारी के बीच पुलिस ने पटना के करबिगहिया से 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों को कोतवाली और जक्कनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई में पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि पटना में पूरी तरह से अलर्ट है।

 

हाईटेक होगी जांच

आधुनिक मेटल डिटेक्टर से संदिग्धों को किया जाएगा डिटेक्ट।

कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वालों की होगी सघन जांच पड़ताल।

श्वान दल से होगी संदिग्धों की जांच पड़ताल।

एयरपोर्ट से लेकर पटना के गांधी मैदान तक होगा सुरक्षा का हाईटेक संसाधन।

 

छोटी गाडि़यों पर रोक नहीं

2 मार्च से पटना में माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक।

 

2 मार्च की रात्रि 9 बजे से 3 मार्च को दोपहर 2 बजे तक गांधी सेतु, जेपी सेतु एवं कोईलवर पुल वन वे रहेगा।

 

3 मार्च को पटना शहर की तरफ आने वाले वाहन को ही प्रवेश मिलेगा।

Posted By: Inextlive