उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बस और ट्रक में हुई टक्कर के बाद लगी आग में कई शव तो बुरी तरह से जल गए। इस घटना को लेकर पीएम ने दुख व्यक्त किया। वहीं यूपी सीएम ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों व घायलाें को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर रात कन्नौज में एक सड़क दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। दुर्घटना में कई लोगों की जान गई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल व्यक्तियों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कन्नौज जिले के देवर मार्ग में शुक्रवार देर रात एक डबल डेकर बस के ट्रक से टकरा जाने के बाद यह दुर्घटना हुई और इसके बाद आग लग गई। मृतकों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये


पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये और घटना में घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया। सीएम याेगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से घटना की रिपोर्ट भी मांगी।आग की लपटों में धू-धू कर जलने लगेे लोग

वहीं घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल ने कहा, कन्नौज से जयपुर जा रही एक बस कन्नौज के देवर मार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद दोनों आग की लपटों में धू-धू कर जलने लगेे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस से कई लोगों को बचाया। उन्होंने कहा कि 25 यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐसे में कुछ यात्री स्थानीय अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। वहीं कुछ को छुट्टी दे दी गई है।

Posted By: Shweta Mishra