प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन में उत्तर प्रदेश और बिहार समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे।


varanasi@inext.co.inVARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान एनडीए की ताकत की एक झलक भी देखने को मिली। पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और नागालैंड के मुख्यमंत्री एन रियो भी शामिल रहे। इसके अलावा इस बार प्रस्तावकों में डोमराजा के पुत्र जगदीश चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, अध्यापिका अन्नपूर्णा शुक्ला और कृषि वैज्ञानिक रमा शंकर पटेल की उपस्थिति भी नजर आई। PM Narendra Modi nomination live : कुछ देर में नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदीकई अन्य नेता भी मौजूद
नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख अमित शाह भी थे। अगर अन्य दिग्गज नेताओं की बात करें तो नामांकन में लोजपा पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अन्नाद्रमुक के ओ। पन्नीरसेल्वम, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता उपस्थित थे। बनारस में गुरुवार को पीएम मोदी ने एक भव्य रोडशो आयोजित किया था। इसमें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने भाग लिया था। बता दें कि बनारस में 19 मई को चुनाव है और इस सीट पर पीएम मोदी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की नेता शालिनी यादव से होगा।

Posted By: Mukul Kumar