प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 'फिट इंडिया' कैंपेन की शुरुआत की। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया के बाद अब 'फिट इंडिया' दूसरी बड़ी स्कीम है। पीएम ने कहा कि देश की जनता ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएगी और सफलता की बुलंदी पर पहुंचाएगी।

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को 'फिट इंडिया' कैंपेन की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से की। इस कैंपेन की शुरुआत देश वासियों के फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए गई है।  खेलो इंडिया के बाद अब 'फिट इंडिया' केंद्र सरकार की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना हैै।

#FitIndiaMovement भले ही सरकार ने शुरु किया है, लेकिन इसका नेतृत्व आप सभी को ही करना है, देश की जनता ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएगी और सफलता की बुलंदी पर पहुंचाएगी: प्रधानमंत्री @narendramodi #NationalSportsDay pic.twitter.com/EaiBD7Qj2s

— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 29, 2019

पीएम ने लोगों को दी नेशनल स्पोर्ट डे की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि आप सभी को #NationalSportsDay की हार्दिक शुभकामनाएं, आज के ही दिन हमे मेजर ध्यानचंद के रूप में एक महान खिलाड़ी मिले थे। FitIndiaMovement एक स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है, जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं।

#Sports का सीधा नाता है #Fitness से, लेकिन आज जिस #FitIndiaMovement की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार #Sports से भी आगे बढ़कर है, फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है: प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/TleIy2pw0V

— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 29, 2019 अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा
पीएम मोदी ने कहा कि शुगर जैसी अनेक lifestyle diseases बढ़ती जा रही हैं, अपने आसपास देखिए, तो आपको अनेक लोग इनसे पीड़ित मिल जाएंगे,पहले हम सुनते थे कि 50-60 की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है। समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं, कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 8-10 किलोमीटर पैदल चल ही लेता था,फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया।

आज भारत में #diabetes, #hypertension जैसी अनेक lifestyle diseases बढ़ती जा रही हैं, अपने आसपास देखिए, तो आपको अनेक लोग इनसे पीड़ित मिल जाएंगे,पहले हम सुनते थे कि 50-60 की उम्र के बाद हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है, अब 35-40 साल के युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है: पीएम@narendramodi pic.twitter.com/M6p3FUWAks

— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 29, 2019

इस कैंपेन में सभी आपसी तालमेल से काम करेंगे

इस कैंपेन में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैंपेन में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा और भी कई सेलिब्रेटी शामिल होंगे।

 

यह पहली बार है जब सभी लोगों की भागीदारी के साथ एक फिटनेस आंदोलन शुरू किया गया है, मैं इसके लिए सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं: खेल मंत्री @KirenRijiju #FitIndiaMovement pic.twitter.com/u5ZKu9aKoB

— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 29, 2019 Posted By: Shweta Mishra