पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर आए बीजेपी सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले 48 घंटों में अपनी संपत्ति का ब्‍योरा देने को कहा है. इन सांसदों में सुषमा स्‍वराज एल के आडवाणी और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.


बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी की चेतावनीपीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की सीट पर जीतकर आए लोकसभा सांसदो के लिए अल्टीमेटम जारी किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि सभी बीजेपी सांसद अगले दो दिनों के भीतर अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी बेवसाइट पर उपलब्ध करा दें. उल्लेखनीय है कि इन सांसदों में बीजेपी के शीर्ष नेता जैसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शीर्ष बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी शामिल हैं. कुल 401 सांसदों ने नही हिया ब्योरा
पिछले दिनों दाखिल की गई आरटीआई से एक सनसनीखेज आंकड़ा सामने आया है. इस आंकड़े के अनुसार इस लोकसभा में सांसद बनकर आए 401 संसद सदस्यों ने अब तक अपनी संपत्ति का ब्योरा नही दिया है. गौरतलब है कि लोकसभा सदस्य संपत्ति ब्योरा नियम 2004 के मुताबिक प्रत्येक सांसद को शपथ लेने के 90 दिनों के भीतर अपनी संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है. लेकिन इस बार 401 सांसदो ने इस नियम की धज्जियां उड़ा दी हैं. इन सांसदों में बीजेपी के 209 सांसद, कांग्रेस के 31 सांसद, टीएमसी के 27 सांसद, शिवसेना के 15 सांसद और टीडीपी के 14 सांसद शामिल हैं. इसके साथ ही सपा के चार, सीपीआईएम के चार, एलजेपी के छह, एनसीपी के चार, वाईएसआर कांग्रेस के सात, टीआरएस के आठ, एआईडीएमके के नौ सांसद शामिल हैं. इसके अलावा अकाली दल, आरजेडी और आप के तीन-तीन संसद सदस्यों के साथ ही जदयु और अपना दल के दो सांसदों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नही दिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra