प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोंकण रेलवे को 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा इस उपलब्धि ने सतत विकास का एक नया मानक स्थापित किया।


नई दिल्ली (एएनआई)। पीएम मोदी ने बुधवार को कोंकण रेलवे के काम से खुश होकर ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कोंकण रेलवे की पूरी टीम को मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के पूरा करने और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित करने के लिए बधाई। कोंकण रेलवे के मुताबिक भारतीय रेलवे 'मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण -जीरो कार्बन इमिशन' योजना के तहत अपने लोगों को पर्यावरण के अनुकूल, हरित और स्वच्छ परिवहन देने के लिए अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क का विद्युतीकरण करने के लिए एक मिशन मोड पर है।CSR इंस्पेक्शन छह चरणों में सफल
नवंबर 2015 में पूरे 741 किलोमीटर मार्ग के विद्युतीकरण के लिए शिलान्यास किया था। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,287 करोड़ रुपये है। मार्च 2020 से शुरू होकर पूरे कोंकण रेलवे मार्ग का सीआरएस इंस्पेक्शन छह चरणों में सफलतापूर्वक किया गया था। 24 मार्च 2022 को रत्नागिरी और थिविम के बीच लास्ट सेक्शन का सीआरएस इंस्पेक्शन किया गया था और 28 मार्च को प्राधिकरण प्राप्त किया गया था। इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन ट्रेन ऑपरेशन के साथ नये विद्युतीकृत केआर मार्ग को फेस्ड मैनर में लागू किया गया।

Posted By: Kanpur Desk