-वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शहंशाहपुर गांव में पीएम ने जनसभा को किया संबोधित-यूपी गवर्नमेंट को दी बधाई कहा अब जिन्हें इज्जत की चिंता होगी वो इज्जत घर जरूर बनवाएंगे

varanasi@inext.co.in:

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आराजी लाइन ब्लॉक के शहंशाहपुर गांव में पहुंचे तो शौचालय का नाम 'इज्जत घर’ लिखा देख मस्त हो गए। इसके लिए यूपी गवर्नमेंट को बधाई दी। कहा, अब जिन्हें इज्जत की चिंता होगी वो इज्जत घर जरूर बनवाएंगे। उन्होंने यूनिसेफ के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि जिस घर में शौचालय होता है, वो परिवार प्रत्येक वर्ष बीमारियों पर होने खर्च को बचा सकता है। मोदी पशुधन आरोग्य मेले में गंगातीरी और लाल सिंघी नस्ल के गोवंश को देख अभिभूत हुए। शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान भी किया और मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपा।

 

हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश

पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति का स्वभाव होता है कि वही कार्य किया जाता है जिसमें वोट की संभावना होती है। हम अलग संस्कारों के साथ बढ़ रहे हैं। हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है।

 

पशुओं के लिए नहीं हुआ इतना काम

आजादी के 70 सालों में भी पशुधन के लिए किसी सरकार ने इतना बड़ा काम नहीं किया गया जो आज यहां हो रहा है। पशुधन आरोग्य मेला अब देश भर में लगाया जाएगा। इससे पशुपालकों को भविष्य में बहुत फायदा होगा।

 

दुग्ध उत्पादन में आगे बढऩा होगा

भारत दुनिया के बड़े दुग्ध उत्पादकों में तो शामिल है लेकिन प्रति पशु दुग्ध उत्पादन में हम पीछे हैं। हमें प्रति पशु दुग्ध उत्पादन में भी आगे बढऩा होगा। जब फैट की मात्रा के आधार पर दूध की कीमत मिलेगी तब पशु पालकों की तकदीर बदलेगी।


लाखों गरीबों के लिए बन रहे घर

सूबे की पूर्व की सपा सरकार से हमने बिना घर वाले गरीबों की लिस्ट मांगी तो महज दस हजार लोगों के नाम मिले। योगी सरकार ने लिस्ट बनाई तो लाखों गरीबों के नाम सामने आए। गरीबों के लिए तेजी से आवास बन रहे हैं। देशभर में ऐसे करोड़ों घर बनाए जाएंगे।

 

पीएम ने देश का सम्मान बढ़ाया: योगी

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ग्लोबल लीडर हैं। उन्होंने दुनियाभर में देश का सम्मान बढ़ाया। पीएम के मार्ग दर्शन में आवास योजना पर काम चल रहा है। 6 महीने में हमने 8 लाख लोगों को घर दिया। आज 15 हजार लोगों को घर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। गांवों में शौचालय के लिए 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra