पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज मध्य प्रदेश में 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम ने उन्हें नए घर में प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। इस दाैरान पीएम ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर अवेयर रहने का मैसेज दिया।


नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घरों का उद्घाटन किया और धार, सिंगरौली और ग्वालियर के उन लाभार्थियों से भी बात की जिन्हें इस योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ था। इस योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। अगर यह कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आप सबके बीच होता। चयन से निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है। अब किसी की इच्छा के अनुसार लिस्ट में नाम जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। चयन से लेकर निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य ने भी आज आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सीएम बोले हमने 20 लाख घरों में से 17 लाख घरों का निर्माण किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं मध्य प्रदेश के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश की दिशा और स्थिति बदलने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में, हमने 20 लाख घरों में से 17 लाख घरों का निर्माण किया है। पीएम नरेंद्र माेदी का सपना है कि देश के हर गरीब के पास अपना घर हो। उनके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश इस दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Posted By: Shweta Mishra