कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ये मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक है। इसमें देशव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने के बारे में चर्चा की उम्मीद है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोनोवायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर साेमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा कर रहे हैं। इसमें 25 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के तहत हालातों के बारे में और इससे निकलने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद हैं। सूत्रों की मानें तो आगामी 3 मई पर लाॅकडाउन से चरण बद्ध तरीके से निकलने पर भी डिस्कशन हो सकता है। 22 मार्च से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी की यह चौथी बातचीत है जब उन्होंने कोरोना वायरस की स्थिति और महामारी को रोकने के लिए केंद्र व राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की।

Chief Minister of Karnataka BS Yediyurappa attends video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi, on COVID19 situation. pic.twitter.com/hCmi5hYgCy

— ANI (@ANI) April 27, 2020

कोविड-19 स्थिति से संबंधित पहलुओं पर चर्चा

एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा था कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कोविड-19 स्थिति से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल को 19 दिनों के लॉकडाउन का और विस्तार किया। इससे अब यह लाॅकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra