देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम से देश वासियों को संबोधित करेंगे। इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 70 वें संस्करण के लिए विचार आमंत्रित किए है। पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 25 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश वासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ट्वीट किया कि ,MannKiBaat उत्कृष्ट नागरिकों की प्रेरक यात्राओं को साझा करने और उन विषयों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करता है जो शक्ति सामाजिक परिवर्तन करते हैं। इस महीने का कार्यक्रम 25 तारीख को होगा। NaMo App, MyGov पर अपने विचार साझा करें या अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

#MannKiBaat presents a great opportunity to share inspiring journeys of outstanding citizens and discuss themes that power societal change. This month&यs programme will take place on the 25th. Share your ideas on the NaMo App, MyGov or record your message. https://t.co/qVG7YLhsuY pic.twitter.com/P1IccJxV3j

— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2020

लोगों को कहानी कहने के लिए प्रोत्साहित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम 'मन की बात' में लोगों को कहानी कहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने 'मन की बात' में आजादी के बाद से कांग्रेस की आर्थिक नीतियों पर भी कटाक्ष भी किया था। उन्होंने कहा था कि यदि देश ने महात्मा गांधी के विचारों को क्रियान्वित किया होता तो आज 'आत्मनिर्भर भारत' जैसा कोई अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। भारत पहले ही अपने पैरों पर खड़ा हो चुका होता। बता दें कि 'मन की बात &यएक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होता है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्र के साथ बातचीत करते हैं।

Posted By: Shweta Mishra