प्ररधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम-किसान निधि योजना के तहत 17100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा शुरू की और प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत धन की छठी किस्त जारी की। पीएम ने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इससे पहले दिन में उन्होंने ट्वीट किया कि देशवासियों विशेष रूप से बालाराम जयंती, 'हल छठ' और 'दाऊ जन्मोत्सव' के अवसर पर किसानों को शुभकामनाएं। पीएम की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पीएम मोदी द्वारा जारी की गई इस वित्तपोषण सुविधा से गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे।

सभी देशवासियों को, विशेष रूप से किसान भाई-बहनों को बलराम जयंती की, हलछठ, और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करूंगा।https://t.co/3q3tPWk0a4

— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020


17 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में किया ट्रांसफर किए
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में, पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करते कहा कि मुझे बहुत संतोष हो रहा है। मुझे संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है। हर किसान परिवार तक सीधी मदद पहुंचे और जरूरत के समय पहुंचे। इस उदेश्य में ये योजना सफल रही है। बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। इसमें से 22 हजार करोड़ रुपये तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रधान मंत्रीकिसान निधि योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी।

Posted By: Shweta Mishra